अगर आपका भी एक यूट्यूब चैनल है और आप अपने व्यूज बढ़ाना चाहते है तो, आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। यूट्यूब विडियोज पर व्यूज ना आने से पैसे भी बहुत कम मिलते है। YouTube par views kaise badhaye ये जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
अगर आपका चैनल अभी तक monetize नहीं हुआ है तो आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा। जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा व्यूज आना जरूरी है। क्योंकि वॉचटाइम तभी बढ़ेगा जब व्यूज आयेंगे।
अगर आप इस लेख यूट्यूब से व्यूज कैसे बढ़ाएं में बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करते है तो 100% आपका चैनल ग्रो होगा। और आप भी बड़े यूट्यूबर बन पाएंगे। चलिए अब इन टिप्स के बारे में जानते है।
नए और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए
Keyword Research करे
आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है उससे जुड़े keywords को रिसर्च करे। जैसे अगर आप किसी ऐसे कीवर्ड पर वीडियो बना देते है जिस पर पहले से बहुत सारी वीडियो बनी हुई है तो आपकी वीडियो सर्च में नही आ पाएगी। इसलिए low competition keyword पर ज्यादा काम करे।
Regular वीडियो बनाए
काम चाहे कोई भी हो अगर आप उसे निरंतर नही करते है तो आप कभी सफल नहीं हो सकते। रेगुलर वीडियो बनाने का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आपको हर रोज वीडियो बनानी चाहिए।
लेकिन आप अगर सप्ताह में सिर्फ एक ही वीडियो भी डालते है तो हर सप्ताह एक वीडियो जरूर डाले । और अगर आप एक या दो दिन छोड़ कर विडियोज बनाते है तो इसी रूल को फॉलो करते रहे।
वीडियो को बेहतर और यूनिक बनाए
यूट्यूब पर एक या दो लोग वीडियो नही बनाते बल्कि इसकी संख्या बहुत ज्यादा अब तक यूट्यूब पर लाखो वीडियो अपलोड हो चुकी है।
इसलिए आपको अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी और बाकी लोगो से कुछ अलग और रोचक करना चाहिए।


